Connect with us

News

Isc Icse Result 2024 Topper Of Agra And Mainpuri – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on

Isc Icse Result 2024 Topper Of Agra And Mainpuri - Amar Ujala Hindi News Live

हर्ष और स्मृति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


CISCE ICSE, ISC Outcome 2024: काउंसिल फाॅर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। 12वीं में सेंट पीटर्स कॉलेज के छात्र हर्ष बजाज और सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज की छात्रा स्मृति शर्मा ने संयुक्त रूप से 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ आगरा टॉप किया। वहीं 10वीं में सेंट जार्जेज बाग फरजाना यूनिट-1 के छात्र श्रेयांश सेठी 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान पर रहे।

सीआईएससीई में 13 स्कूलों के करीब 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलीं। 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलीं। सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे बोर्ड ने पूर्व निर्धारित समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किया। रिजल्ट देख बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। 12वीं में सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज की सेजल 98.25 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर सेंट पीटर्स के छात्र प्रखर मित्तल और सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की छात्रा मान्या अग्रवाल ने 97.75 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

Click to comment

Leave a Reply

Trending