Connect with us

News

UPMSP to declare UP Board high school intermediate results upresults nic in-astrology news

Published

on

UPMSP to declare UP Board high school intermediate results upresults nic in-astrology news

UPMSP UP Board Consequence 2024 : उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है।  यूपी बोर्ड 10वीं , 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – upresults.nic.in पर घोषित करेगा। इसके अलावा upmsp.edu.in, upresults.nic.in, end result.upmsp.edu.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे।  इसके अलावा आप लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको पहले लाइ‌व हिन्दुस्तान ने जानकारी दी थी कि यूपीएमएसपी ने 30 मार्च, 2024 को दोनों क्लासों की कॉपी चेकिंग प्रक्रिया पूरी कर ली थी। सूत्रों की मानें तो रिजल्ट पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बस अब किसी भी दिन रिजल्ट जारी करने की घोषणा की जा सकती हैं, लेकिन आपको बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 से 19 तारीख में घोषित नहीं करेगा, रिजल्ट 20 तारीख में घोषित करने की तैयारी है, जो आगे भी खिसक सकती है। इसलिए स्टूडेंट्स रिजल्ट की तारीख और चेक करने के लिंक को लेकर आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in  पर भरोसा करें। कई जगह अफवाह चल रही है कि रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा, तो आपको बता दें कि रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी नहीं किया जाएगा। इसके अलावा फेल से पास और नंबर बढ़ाने के लिए आए फोन करने वाले साइबर ठगों से भी बचें। रिजल्ट जारी होने में में अभी कम से कम 5 दिन या फिर 9 दिन भी लग सकते हैं। अभी अधिकारिक रूप से रिजल्ट की तिथि घोषित होना बाकी है। यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें और रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए अभी से यहां रजिस्ट्रेशन करें-यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024

 

Mon, 15 Apr 2024 09:27 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: ऐसा था यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।। कक्षा 10वीं के 2023 के टॉपर की बात करें तो, सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत के साथ टॉप किया था, जबकि कुशाग्र पांडे और मिश्कात नूर ने दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की थी।

Mon, 15 Apr 2024 08:12 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: 1,47,097 परीक्षकों ने चेक की थी यूपी बोर्ड की कॉपियां

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को शुरू किया और निर्धारित समय से एक दिन पहले 30 मार्च को समाप्त कर दिया। बोर्ड ने कॉपियां चेक करने के लिए 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए थे। वहीं कॉपी चेक सीसीटीवी की निगरानी में हुई थी।

Mon, 15 Apr 2024 06:36 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: इस बार भी लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं लड़कियां

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: पिछले दो वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी लड़कियों का लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है। साल 2023  में कक्षा 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 86.64% था जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 93.34% था। कक्षा 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 69.34% और लड़कियों का पास प्रतिशत 83% था।

Mon, 15 Apr 2024 04:19 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: क्या है रिजल्ट जारी होने की अस्थाई तारीख

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: यूपीएमएसपी ने अभी तक यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। छात्र 25 अप्रैल तक अपने स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा से कम से कम एक दिन पहले यूपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से की जाएगी।

 

Mon, 15 Apr 2024 02:55 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates:किस वर्ष कब आया यूपी बोर्ड रिजल्ट

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 2023 में 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ था। लेकिन इस बार 25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है? पिछले 12 सालों में नतीजे 2023 में और 2024 में पहले जारी किए जा रहे हैं।
2022 18 जून
2021 31 जुलाई
2020 27 जून
2019 27 अप्रैल
2018 29 अप्रैल
2017 09 जून
2016 15 मई
2015 17 मई
2014 30 मई
2013 08 जून
2012 08 जून
2011 10 जून

Mon, 15 Apr 2024 02:18 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: आज नहीं आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, इससे पहले एक बात जरूर जान लें

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: पहले आपको जानकारी दे दें कि यूपी बोर्ड के नतीजे आज जारी नहीं हो रहे हैं, इसके अलावा आपको यह भी जानना जरूरी है कि इस बार भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल में ओएमआरशीट का रिजल्ट भी जुड़कर आएगा। हाईस्कूल में 20 अंकों के प्रश्न ओएमआर शीट पर पूछे गए थे। आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर  चेक कर सकेंगे।

Mon, 15 Apr 2024 02:06 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले और बाद में अभिभावक ध्यान दें

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले और बाद में अभिभावक ध्यान दें
– बच्चों के साथ अच्छे से पेश आएं, उनकी चिंता का कारण पूछें
– परीक्षाएं भले ठीक न हुई हों, बच्चों को सकारात्मक रखें
– बच्चों को अपने नजदीक रखें, एकांत में ज्यादा न रहने दें, उनके साथ घुलमिलकर रहें
नंबर कम आने को लेकर ताना ना मारे।

Mon, 15 Apr 2024 01:22 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: रिजल्ट कब तक?

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट ना ही कल जारी होगा। दरअसल अभी यूपी बोर्ड को रिजल्ट जारी करने में पांच से आठ दिन लग सकते हैं। हो सकता है कि यूपी बोर्ड 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर कर दे या फिर 22-23 में या फिर 24 अप्रैल में घोषित करे। लेकिन किसी भी हालत में 25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी हो जाएगा। दूसरी अपडेट के अनुसार बोर्ड ने मीडिया हाउस से परिणाम जारी करने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। यह भी कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ज 15 अप्रैल यानी  आज हलफनामा जारी करेगा, इसके बाद ही रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित हो पाएगी।

Mon, 15 Apr 2024 01:21 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell: बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार, एक बार फिर जान लें

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: स्टूडेंट्स आज बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर से स्टूडेंट्स को बता दें कि आज रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है। नतीजे आज या कल नहीं जारी होंगे। अभी रिजल्ट जारी होने में पांच या फिर नौ दिन लग सकते हैं।

Mon, 15 Apr 2024 12:46 PM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell: इतनी करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं हुई हैं चेक

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell: इस साल यूपी बोर्ड ने 2 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया है। बता दें, यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन की प्रक्रिया सिर्फ 12 दिनों में 30 मार्च को पूरा कर लिया था। अब 55 लाख से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।

Mon, 15 Apr 2024 10:36 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: आज हलफनामा जारी होगा, कब तक आएगा रिजल्ट

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आठ से नौ  दिन में घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। बोर्ड ने मीडिया हाउस से परिणाम जारी करने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। आज हलफनामा जारी होगा।

Mon, 15 Apr 2024 10:04 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates:पिछले पांच सालों के टॉपर

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: पिछले कुछ वर्षों में यूपी बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों पर भी एक नजर डाल लें 2022 – प्रिंस पटेल (97.67%) 2020 – रिया जैन (96.67%) 2019 – गौतम रघुवंशी (97.17%) 2018 – अंजलि वर्मा (96.35%)

Mon, 15 Apr 2024 09:30 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स साइबर ठगों से बचें

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को अंक बढ़ाने और फेल से पास कराने का लालच देकर कुछ साइबर ठग फोन करने लगे हैं। ऐसे लोग फोन कर रुपये की मांग कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने पहले से ही परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को सलाह दी है कि ऐसे साइबर ठगों के झांसे में बिल्कुल भी न आएं। बोर्ड का कोई कर्मचारी या अधिकारी किसी परीक्षार्थी को फोन नहीं करता है। 10वीं-12वीं के रिजल्ट की पूरी प्रक्रिया गोपनीय और पारदर्शी है। 

Mon, 15 Apr 2024 08:51 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates:यूकॉपियां जांचने का कार्य 16 मार्च को शुरू हुआ था

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates::यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की कॉपियां जांचने का कार्य 16 मार्च को शुरू हुआ था। इसे 31 मार्च तक पूरा किया जाना था। 31 मार्च की डेटलाइन तय की गई थी। लेकिन इसे एक दिन पहले 30 मार्च को ही संपन्न कर लिया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां रिकॉर्ड 12 कार्य दिवस में जांच ली गईं। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए पूरे प्रदेश में कुल 259 केंद्र बनाए गए थे जिसमें से 13 मूल्यांकन केंद्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए थे।

Mon, 15 Apr 2024 08:25 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates:: यूपी बोर्ड रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन

– www.livehindustan.com/profession/outcomes पर जाएं। 
– यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें। 
– यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र ‘ यूपी बोर्ड 10 वीं 2024 का रिजल्ट ‘ के लिंक पर क्लिक करें। और यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र ‘ यूपी बोर्ड 12 वीं 2024 का रिजल्ट ‘ के लिंक पर क्लिक करें। 
– रिजल्ट रजिस्ट्रेशन का पेज खुलने पर स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, क्लास की डिटेल डालकर सब्मिट करें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का SMS भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे

Mon, 15 Apr 2024 08:20 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का पिछले 5 सालों का ट्रेंड

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: पिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट और इंटर रिजल्ट साथ में ही घोषित किया जा रहा है। अगर ट्रेंड पर गौर करें तो इस साल भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जा सकता है। जानिए पिछले 5 सालों में कब जारी हुए थे यूपी बोर्ड रिजल्ट
साल    यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट
2019    27 अप्रैल
2020    27 जून
2021    31 जुलाई
2022    18 जून
2023    25 अप्रैल

Mon, 15 Apr 2024 08:17 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: पिछले साल दसवीं में कौन थे तीन टॉपर

UP Board Class 10, 12 Consequence 2024 Dwell Updates: पिछले साल दसवीं में कौन थे तीन टॉपर एक नजर डालते हैं- रैंक 1: सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीतापुर की प्रियांशी सोनी- स्कोर: 590/600 रैंक 2: आर्य भट वीएम एचएस मंगलपुर, कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे- स्कोर: 587/600 रैंक 2: कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, अयोध्या की मिश्कात नूर- स्कोर: 587/600 रैंक 3: बीकेजीएस इंट कोल परखम, मथुरा की कृष्णा झा- स्कोर: 586/500

Mon, 15 Apr 2024 07:42 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence Dwell Updates: यूपी बोर्ड को लेकर स्टूडेंटेस ध्यान दें

UP Board Class 10, 12 Consequence Dwell Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिएष बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिका वेबसाइट पर विश्वास करना चाहिए। किसी भी    अफवाह से बचें। दरअसल छात्रों के बीच अफवाह फैल रही है कि यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 15 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। ऐसे में छात्रों को बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को नहीं जारी किया जाएगा। अथवा कह सकते हैं अभी रिजल्ट की डेट को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया।

Mon, 15 Apr 2024 07:34 AM

UP Board Class 10, 12 Consequence Dwell Updates: पिछले साल 12वीं में किसने किया था टॉप

UP Board Class 10, 12 Consequence Dwell Updates: पिछले साल 12वीं में  शुभ छापरा ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था, वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र थे।

Mon, 15 Apr 2024 07:02 AM

 UP Board Class 10, 12 Consequence Dwell Updates: डिजिलॉकर से भी देख सकेंगे रिजल्ट

 UP Board Class 10, 12 Consequence Dwell Updates: इस साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। छात्र एसएमएस सुविधा और डिजिलॉकर का इस्तेमाल करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Trending