Connect with us

News

Rcb Vs Srh Ipl Highlights : Royal Challengers Bangalore Vs Sunrisers Hyderabad Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on

Rcb Vs Srh Ipl Highlights : Royal Challengers Bangalore Vs Sunrisers Hyderabad Match Scorecard Updates - Amar Ujala Hindi News Live

11:12 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : हैदराबाद ने आरसीबी को हराया

कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की आतिषी पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिच क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में आरसीबी ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि टीम 25 रन पीछे रह गई। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के मिलाकर इस मैच में कुल 549 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए। 

कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की साहसिक पारी खेलकर आरसीबी को अप्रत्याशित जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम सात में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर बरकरार है। वहीं, इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने इस सीजन अबतक छह मैचों में चार मैच जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

11:07 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : नटराजन ने कार्तिक को आउट किया

टी. नटराजन ने हैदराबाद को सातवीं सफलता दिलाते हुए दिनेश कार्तिक का विकेट पा लिया है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले कार्तिक 35 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। आरसीबी को जीत के लिए अब छह गेंदों पर 44 रन बनाने हैं और क्रीज पर अनुज रावत के साथ विजयकुमार विशाक मौजूद हैं। 

11:04 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : कार्तिक ने जमाया रंग

दिनेश कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी है। उनकी इस तूफानी पारी की मदद से आरसीबी ने मैच में वापसी कर ली है और उसे जीत के लिए 11 गेंदों पर 52 रनों की जरूरत है। कार्तिक के साथ अनुज रावत भी क्रीज पर मौजूद हैं। 

10:52 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : कार्तिक का अर्धशतक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आरसीबी की पारी संभाले रखी है और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। आरसीबी ने इसके साथ ही 16.3 ओवर में छह विकेट पर 207 रन बना लिए हैं। कार्तिक फिलहाल 26 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ अनुज रावत क्रीज पर मौजूद हैं। 

10:38 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : कमिंस ने लोमरोर को आउट किया

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर को आउट किया। लोमरोर और दिनेश कार्तिक झटकों के बाद आरसीबी को संभाल रहे थे, लेकिन कमिंस ने लोमरोर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लोमरोर 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस का इस मैच का यह तीसरा विकेट है। 

10:31 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : कार्तिक-लोमरोर ने सभाला

आरसीबी को झटकों के बीच दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने 13वां ओवर डालने आए मयंक मारकंडे के ओवर से 25 रन जुटाए। आरसीबी ने 13 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 160 रन बनाए लिए हैं। लोमरोर नौ गेंदों पर 18 रन और दिनेश कार्तिक 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:14 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : सौरव चौहान शून्य पर आउट

तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सौरव चौहान को खाता खोले बिना आउट कर आरसीबी को पांचवां झटका दिया। कमिंस ने इसी ओवर में डुप्लेसिस को आउट किया था और आखिरी गेंद पर सौरव को भी पवेलियन भेज दिया। क्रीज पर फिलहाल दिनेश कार्तिक के साथ महिपाल लोमरोर मौजूद हैं। 

10:11 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : आरसीबी को लगा चौथा झटका

पैट कमिंस ने फाफ डुप्लेसिस को आउट कर आरसीबी को चौथा झटका दिया। शानदार लय में दिख रहे डुप्लेसिस 28 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्के की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डुप्लेसिस को हैदराबाद के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। 

10:07 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : रजत पाटीदार आउट

अच्छी शुरुआत के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई है और रजत पाटीदार के रूप में उसने तीसरा विकेट गंवा दिया है। पाटीदार पांच गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। पाटीदार को मयंक मारकंडे ने पवेलियन भेजा। मारकंडे का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। हालांकि आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस टिके हुए हैं और नए बल्लेबाज के रूप में सौरव चौहान उतरे हैं। 

10:04 PM, 15-Apr-2024

RCB vs SRH Dwell : विल जैक्स पवेलियन लौटे

आरसीबी को विल जैक्स के रूप में दूसरा झटका लगा जो रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उनादकट की गेंद पर डुप्लेसिस ने शॉट लगाया, लेकिन गेंद उनादकट की अंगुली को छूकर विकेट में लगी और जैक्स को पवेलियन लौटना पड़ा। इससे पहले, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा। आरसीबी ने आठवें ओवर की समाप्ति तक 100 रन का स्कोर पार कर लिया है। डुप्लेसिस 24 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने रजत पाटीदार उतरे हैं। 

Click to comment

Leave a Reply

Trending