Connect with us

News

RBSE 10th, 12th Sarkari Result 2024 Date, Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 Date and Time Kab Aayega LIVE: Direct link Active soon on rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in

Published

on

Jansatta logo

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth End result 2024 Date and Time LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) बहुत जल्द लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म करते हुए 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने वाला है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 के सफल आयोजन के बाद अब बोर्ड नतीजों को जारी करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है। आरबीएसई सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज या कल में आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, जिसके बाद 16 से 20 तारीख के बीच में परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

Rajasthan Board tenth, twelfth End result 2024 Date, Direct Hyperlink LIVE: Examine Right here

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जारी किया जाएगा और परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। आरबीएसई रिजल्ट 2024 को तीन चरणों में जारी किया जाएगा। पहले चरण में आरबीएसई 10वीं रिजल्ट, दूसरे चरण में आरबीएसई 12वीं की कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट और तीसरे चरण में आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट को जारी किया जाएगा।

RBSE End result 2024 Replace | RBSE fifth, eighth End result 2024

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं। अगर आप राजस्थान बोर्ड के छात्र हैं और परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए नतीजों से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी की LIVE UPDATE

Dwell Updates

12:22 (IST) 16 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: टॉपर्स की वेरिफिकेशन हुई पूरी

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद टॉपर्स की वेरिफिकेशन और उनके इंटरव्यू का काम भी आरबीएसई की तरफ से पूरा कर लिया गया है। आज किसी भी वक्त बोर्ड की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

10:57 (IST) 16 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE:2023 से लिंगवार परिणाम क्या थे ?

पिछले वर्ष यानी 2023 में आरबीएसई कक्षा 10वीं में 440,608 लड़कियों ने परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी, जबकि 501,752 लड़कों ने यह सफलता हासिल की थी।

10:13 (IST) 16 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: कब आएगा आरबीएसई रिजल्ट नोटिफिकेशन

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आरबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजों की आधिकारिक अधिसूचना किसी भी वक्त जारी कर सकता है, जिसमें नतीजों को जारी करने की तारीखो की जानकारी दी जाएगी।

20:27 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: पिछले साल गिर गया था आर्ट्स का पासिंग प्रतिशत

पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम के पासिंग प्रतिशत में गिरावट देखी गई थी। 2022 में आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 96.33 फीसदी था जो कि 2023 में 92.35 फीसदी पहुंच गया था। 2021 में ये आंकड़ा 99.19 फीसदी था।

19:30 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: टॉपर्स के नाम का नहीं होगा ऐलान

इस बात की संभावना बहुत कम है कि आरबीएसई इस साल टॉपर्स की सूची जारी करेगा। बोर्ड ने पिछले पांच साल से टॉपर्स के नाम की लिस्ट जारी नहीं की है। इस साल भी माना जा रहा है कि बोर्ड इस कल्चर को फॉलो करेगा।

17:46 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: पिछले साल इन तारीखों में जारी हुए थे परिणाम

राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल 10वीं परिणाम 2023 2 जून को, 12वीं आर्ट्स का परिणाम 25 मई को और 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई जो जारी किया था।

16:57 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: मार्कशीट पर क्या मिलेगी डिटेल ?

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को जो मार्कशीट दी जाएगी उसमें यहां बताई गई डिटेल मिलेगी, जो इस प्रकार है।

छात्र का नाम

स्कूल के नाम

छात्र द्वारा चुने गए विषय

प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक

प्रत्येक विषय में प्राप्त कुल अंक

कुल मार्क

अनुक्रमांक

उम्मीदवार के माता-पिता का नाम

15:50 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: पिछले साल परिणाम कब घोषित किया गया था?

आरबीएसई बोर्ड ने पिछले साल 2 जून को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे। कक्षा 12वीं कला स्ट्रीम के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे, जबकि कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का स्कोरकार्ड 18 मई, 2023 को आया था।

14:49 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: बिना इंटरनेट सिर्फ एसएमएस के जरिए मिलेंगे परिणाम

अगर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद कोई वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो छात्रों के पास एसएमएस के जरिए नतीजे देखने का विकल्प होता है। संदेश को दिए गए प्रारूप में भेजना होगा।

स्टेप 1. मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं।

स्टेप 2. न्यू मैसेज टाइप करें RAJ12 स्पेस रोल नंबर।

स्टेप 3. इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।

स्टेप 4. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट इनबॉक्स में होगा।

14:02 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: पिछले वर्ष छात्रों द्वारा प्राप्त उत्तीर्ण प्रतिशत क्या था?

पिछले साल 10वीं कक्षा के छात्रों द्वारा हासिल किया गया कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49% था।

13:26 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: आरएसईबी रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट

rajeduboard.rajasthan.gov.in

rajresults.nic.in

rajsthan.indiaresults.com

13:08 (IST) 15 Might 2024

RBSE Rajasthan Board tenth, twelfth Sarkari End result 2024 LIVE: ऑनलाइन रिजल्ट देखने की कंप्लीट प्रोसेस

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे 10वीं, 12वीं के छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।

स्टेप 1: छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: होमपेज पर कक्षा 12 या 10वीं बोर्ड परिणाम के हाइलाइट किए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी।

स्टेप 4: छात्रों को अपनी स्ट्रीम चुननी होगी

स्टेप 5: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और रोल नंबर भरें।

स्टेप 6: सबमिट बटन दर्ज करें।

स्टेप 7: उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं और भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Trending