Connect with us

News

Hbse Class 10 Result 2024 Live Updates: Haryana Board High School Results Out Today At Bseh.org.in Link – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on

Hbse Class 10 Result 2024 Live Updates: Haryana Board High School Results Out Today At Bseh.org.in Link - Amar Ujala Hindi News Live

12:55 PM, 12-Might-2024

HBSE tenth End result 2024: स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत

डॉ. यादव ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 12,607 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 11,186 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं।

12:50 PM, 12-Might-2024

HBSE Haryana Board tenth End result: बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा रिजल्ट

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा।

12:40 PM, 12-Might-2024

HBSE End result 2024: 93.19 फीसदी रहा राजकीय विद्यालयों का रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही। निजी विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप और जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

12:19 PM, 12-Might-2024

Haryana board consequence 2024: 96.32 फीसदी छात्राएं हुईं पास

डॉ. यादव ने बताया कि इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

12:16 PM, 12-Might-2024

hbse board consequence 2024: 2,73,015 अभ्यर्थी हुए पास

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा, अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी। 

12:07 PM, 12-Might-2024

HBSE End result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने पर छात्र नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे:

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in.) पर जाएं।

यहां 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सक्रिय किए गए लिंक पर क्लिक करें।

अब मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।

सबमिट पर क्लिक करें।

रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

 

11:59 AM, 12-Might-2024

Haryana Board End result: बोर्ड के अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

11:56 AM, 12-Might-2024

Haryana Board End result: ऐसे करें चेक 

रिजल्ट घोषित होने के बाद (बीएसईएच) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

होम पेज पर ‘कक्षा 10 रिजल्ट’ पर क्लिक कीजिए

यहां आपके सामने एक पेज खुलेगा। 

इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर समेत समेत अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट करें

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा

रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें, साथ ही एक प्रिंट भी निकाल लें। 

11:43 AM, 12-Might-2024

इतने परीक्षार्थियों ने दी दसवीं की परीक्षा

शिक्षा बोर्ड की मार्च -2024 की वार्षिक परीक्षा में दसवीं नियमित में 3,03,869 और मुक्त विद्यालय में 23,270 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 327139 परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा में प्रविष्ट हुए हैं। जबकि मार्च-2023 में 286425 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 187401 परीक्षार्थी पास हुए थे, इनकी पास प्रतिशतता 52.13 दर्ज की गई थी। जबकि 37 हजार 342 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट भी आई थी। इस सत्र में 61 हजार 682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रह गए थे। लेकिन इस बार सिर्फ दस फीसदी से भी कम परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट लाने की संभावना है जबकि अनुत्तीर्ण का आंकड़ा भी काफी कम ही रहेगा।

11:08 AM, 12-Might-2024

असफल रहने वाले छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं

इस बार सिर्फ दस फीसदी परीक्षार्थी असफल रहेंगे। हालांकि असफल रहने वाले छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बोर्ड इनके लिए जून-जुलाई में फिर से दसवीं की सभी विषयों के साथ परीक्षा कराएगा, जिसमें इन्हें अपना साल खराब होने से बचाने और फिर से परीक्षा उत्तीर्ण करने का सुनहरा मौका भी मिलेगा। 

Click to comment

Leave a Reply

Trending